![पेट्रोल 13 पैसे महंगा, डीजल 12 पैसे सस्ता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a2a5801feda0af5861de69534917a110.jpg)
पेट्रोल 13 पैसे महंगा, डीजल 12 पैसे सस्ता
पेट्रोल के दाम में आज 13 पैसे की वृद्धि की गई जबकि डीजल के भाव में 12 पैसे की कटौती की गई है। वैश्विक बाजारों में कीमतों की प्रवृत्ति के अनुसार ईंधन के दाम में बदलाव किए गए हैं। इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) द्वारा दरों में संशोधन में राज्यों के शुल्क (वैट) शामिल नहीं है और इसको देखते हुए वास्तविक बढ़ोतरी अधिक होगी।