पाकिस्तानी नाटक में हंगामा मचाने वालों को दर्शकों ने खदेड़ा
शिवसेना का पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध का सिलसिला अब गुड़गांव तक पहुंच गया हैं। लेकिन गुड़गांव में यह कोशिश नाकाम रही। पाकिस्तानी कलाकारों के नाटक में हंगामा करने पहुंचे हुड़दंगियों को दर्शकों ने ही खदेड़ दिया और नाटक का मंचन पूरा कराया। इस तरह अभिव्यक्ति पर हमला करने वालों काे लोगों ने ही करारा जवाब दिया है।