![छठ के बाद हो सकता है नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a266b7bddd17b49b4da40555a4560cd4.jpg)
छठ के बाद हो सकता है नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण
चुनावों में भारी जीत के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में बनने वाली महागठबंधन की सरकार छठ के बाद शपथ ग्रहण करेगी। हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि आगामी 20 नवंबर को नीतीश कुमार अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ ले सकते हैं।