 
 
                                    पंकज आडवाणी को एशियाई 6-रेड स्नूकर खिताब
										    भारत के स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने कल रात अबुधाबी में एशियाई 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर नया इतिहास रचा। आडवाणी 6-रेड में विश्व और महाद्वीपीय खिताब दोनों एक साथ जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दोहरे आईबीएसएफ विश्व सिक्स-रेड स्नूकर चैंपियन आडवाणी ने कल मलेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त कीन हो मो को 7-5 से हराकर अपना दबदबा बनाए रखा।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    