![चीन की धमकी पर रक्षामंत्री का जवाब, 2017 का भारत 1962 से काफी अलग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1db0c54a6dbb39a6f1d7d77dd040e7af.jpg)
चीन की धमकी पर रक्षामंत्री का जवाब, 2017 का भारत 1962 से काफी अलग
भारत ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा का उल्लंघन किया है। साथ ही चीन की धमकी के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि 2017 का भारत 1962 के भारत से काफी अलग है।