![बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रायोगिक परीक्षण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0aa08d5d6ac72e448288b55ed4935042.jpg)
बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रायोगिक परीक्षण
भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम रणनीतिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। चार हजार किलोमीटर तक की दूरी पर मौजूद लक्ष्य को भेद सकने वाली इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एक परीक्षण रेंज से किया गया।