जोली से अलगाव पर पिट ने कहा, परिवार के टूटने का बच्चों पर बुरा असर पड़ा
पिछले साल कथित तौर पर दंपति के 15 वर्षीय बेटे मैडोक्स को लेकर हुए विवाद के बाद सितंबर में जोली :41: ने तलाक की अर्जी दायर की थी। इसकी एफबीआई और लॉस एंजिलिस काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ चिल्ड्रेन एंड फैमली सर्विस्ज ने जांच भी की थी। अंतत: एजेंसी ने पिट को क्लीनचिट दे दी थी।