नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संघर्ष की दास्तान अब किसी के लिए नई नहीं है। उन्होंने अपने जीवन में लंबा वक्त संघर्ष कर बिताया है। जब तक नवाज, फैसल (गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके किरदार का नाम) में नहीं बदल गए तब तक उनके दिन नहीं बदले थे। उनके लिए पहले जन्मदिन सिर्फ एक तारीख तक सिमटा रहता था लेकिन अब 19 मई पर उनके पास बधाई का तांता लगा रहता है।
अनुराग कश्यप की फिल्म बाम्बे वेलवेट का इंतजार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अनुराग अपनी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया ले कर आते हैं जिसका इंतजार दर्शकों को रहता है। वह फिल्मी कलाकारों के अलावा फिल्म निर्देशकों को भी अभिनेता बनाने का माद्दा रखते हैं।