भूकंप ने नेपाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ समझे जाने वाले एवरेस्ट की कमर पर चोट की। ठीक एक साल बाद एवरेस्ट को फिर से आपदा ने घेरा। पिछली बार की ही तरह इस बार भी एवरेस्ट की चढ़ाई के चरम सीजन के दौरान आई आपदा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को गिरफ्त में लेने वाली अब तक की सबसे भयानक आपदा हो गई है।
एवरेस्ट बेस कैंप में भूकंप के बाद हुए भयंकर भू-स्खलन में 18 पर्वतारोही मारे गए जबकि कई अभी लापता है। भारतीय सेना वहां से 13 शव निकाल चुकी है। सभी विदेशी पर्वतारोही हैं।