आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आजकल जिले के कैंडिडेट्स से मुलाकात कर रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि पार्टी की विचारधारा कैसे लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं। ये मुलाकातें तब हो रही हैं जब बैंस ब्रदर्स के लिए पार्टी ने अलग से आधा दर्जन सीटें छोड़नी हैं। फिर दिल्ली में केजरीवाल के साथ नजर आईं ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रधान बनकर जगमीत बराड़ पंजाब लौट आए हैं। दोनों पार्टियों ने इकट्ठे चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में वे कैंडिडेट्स भी चिंतित हैं कि परफारमेंस को कम आंक उनकी टिकट न काट दी जाए।
एक हिट गीत फिल्म का प्रचार करने में मददगार होता है और दिबाकर बनर्जी से बेहतर इसे कोई नहीं जान सकता। हालांकि वह निर्देशक कनु बहल को अपनी आने वाली फिल्म तितली में एक तड़क-भड़क वाला गीत शामिल करने के लिए नहीं मना सके।