बैंकों से ऋण लेकर विदेश भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या का गोवा में स्थित लोकप्रिय 'किंगफिशर विला' की कई बार निलामी होने के बाद शनिवार को आखिरकार बिक ही गया। इससे पहले भी बैंक ने तीन बार इस बंगले को नीलाम करना चाहा, लेकिन वह तीनों बार ही असफल रहा। आखिर में इस विला को आपसी बातचीत के बाद अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी को बेच दिया गया।
हॉट स्टार सनी लियोन और स्टाइलिश रणविजय एमटीवी के एक शो में साथ-साथ नजर आएंगे। रणविजय पहले भी एमटीवी के लिए शो कर चुके हैं पर सनी लियोन के लिए यह पहला मौका है। सनी की अभी भी बॉलीवुड में छवि पोर्न स्टार की ही है। जबकि हाल ही में बड़े बजट की फिल्म ‘लीला - एक पहेली’ में वह मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं