Advertisement

सोशल मीडियाःपद्म भूषण मिलने पर अनुपम खेर को आड़े हाथों लिया

जैसे ही पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। खासकर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को पद्म भूषण दिए जाने पर सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथों लिया जा रहा है। बीते महीनों में जब दादरी कांड और असहिष्णुता वाले मुद्दे पर अवॉर्ड वापसी अभियान चल रहा था तो अनुपम खेर के नेतृत्व में दिल्ली में इस अभियान के खिलाफ एक मार्च निकाला गया था। खेर ने देश में बढ़ती असहिष्‍णुता के विरोध में अवॉर्ड लौटाए जाने की मुहिम को गलत बताया था। हालांकि आज खेर ने पद्म भूषण के लिए चुने जाने को जिंदगी की सबसे बड़ी खबर बताया।
सोशल मीडियाःपद्म भूषण मिलने पर अनुपम खेर को आड़े हाथों लिया

 शिवानी पांडे- अनुपम खेर को पद्म भूषण दिया जाने वाला है। (march for india के लिए), कृपा करके इस पर राजनीति न करें। असहिष्णुता फैल जाएगी।

 

सलीम पटेल- अनुपम खेर को इसलिए अवार्ड दिया गया है ताकि राहुल बाबा के पीएम बनने के बाद लौटा सकें ।

 

शादाब अहमद- बचपन में जैसे गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बताशे बंटते थे, आज तो वैसे ही पद्मश्री बंट रहा है, जिसको लेना है वो भी लाइन में लग जाए।

 

कुलदीप मिश्रा-पद्म पुरस्कारों का वो सच, जिसे जानता हर कोई है. पर बोलता कोई नहीं।

टि्वटर पर चेतन भगत ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा-  पदम भूषण विजेता ने पुख्ता कर दिया है कि पद्म पुरस्कारों की कोई विश्वसनियता नहीं है।

 

जयश्री नाम के टि्वटर यूजर लिखते हैं- बाबा रामदेव को पद्म भूषण में कोई यकीन नहीं है। उन्हें जंगल,जमीन, आईलैंड संबंधी डील में यकीन है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad