हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने सोशल मीडिया पर #MeToo अभियान शुरू किया। इसके तहत दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं। ऐसे में अब कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने बचपन में अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है।
बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए दुनियाभर की महिलाओं से आह्वान किया कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताएं। ये नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है।
If you’ve been sexually harassed or assaulted write ‘me too’ as a reply to this tweet. pic.twitter.com/k2oeCiUf9n
— Alyssa Milano (@Alyssa_Milano) October 15, 2017
एलिसा के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर से महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं। एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है।
कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के तहत बताया कि वह 7 साल की उम्र में उनके साथ भी यौन शोषण की घटना हुई है। मल्लिका ने अपने पोस्ट में लिखा, ' मैं भी... अपनी खुद की कार में। मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था। मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की। उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्टर की पीठ पर था। मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्योंकि उसी रात उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था।'
बता दें कि एआईबी के कई वीडियो में नजर आ चुकी मल्लिका दुआ इन दिनों स्टार प्लस के शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जज बनीं नजर आ रही हैं। वो वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं।
इसके बाद कई महिलाओं ने इस हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर किया। सिंगर लेडी गागा और मोनिका लेविंस्की ने भी इसमें भाग लिया। लेविंस्की बिल क्लिंटन के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रही थीं.
— xoxo, Gaga (@ladygaga) October 15, 2017
#MeToo https://t.co/VWssdltU3n
— Monica Lewinsky (@MonicaLewinsky) October 16, 2017
just because we don’t talk about it, doesn’t mean it didn’t happen. #MeToo
— raven ☀️ (@RavenStephanie) October 17, 2017
No woman is surprised by the #MeToo tag. We all know. Why are men so shocked? How can you not notice half the world in pain?
— Elicia Donze (@eliciadonze) October 17, 2017
#MeToo should really B #WeAllHave. I don't know one single woman who hasn't been sexually harassed (if not assaulted) in her life. Not. One.
— Lulu Says (@lulu_says2) October 17, 2017
#metoo A manager on my first big tour as a backup singer. When I went to a lawyer he told me to suck it up bc the guy could do a lot for me.
— Sheryl Crow (@SherylCrow) October 16, 2017
Being raped once made it easier to be raped again. I instinctually shut down. My body remembered, so it protected me.
— #EvanRachelWould (@evanrachelwood) October 16, 2017
I disappeared. #metoo