Advertisement

आरसीबी को झटका, एबी डिविलियर्स फिर चोटिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही। उसके स्टार बल्लेबाज एबी डिविलयर्स एक बार फिर चोटिल हो गये हैं। मंगलवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को राजकोट में गुजरात लांयस का मुकाबला करना है, लेकिन एबी डिविलियर्स के फिर से चोटिल होने की वजह से उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली चोट के कारण शुरूआती मैच नहीं खेल पाये थे।
आरसीबी को झटका, एबी डिविलियर्स फिर चोटिल

डिविलयर्स ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि चोट की वजह से वह मंगलवार को मैच नहीं खेल पाएंगे। सितारा खिलाड़ियों की चोट के कारण आरसीबी का अभियान परवान नहीं चढ़ पाया है। अब तक खेले गये पांच मैचों में से उसने सिर्फ एक मैच जीता है और अंक तालिका में वह सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। आसीबी ने एकमात्र मैच दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ जीता है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad