Advertisement

अहमदाबाद टेस्ट: भारत को जीत के लिए 49 रन की जरूरत, इग्लैंड 81 रन पर सिमटा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।...
अहमदाबाद टेस्ट:  भारत को जीत के लिए 49 रन की जरूरत, इग्लैंड 81 रन पर सिमटा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये डे-नाइट टेस्ट मैच है। पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 81 रनों पर समेट दिया। टेस्ट क्रिकेट में ये उसका सबसे कम स्कोर है। भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने होंगे. जीत के साथ ही वो सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले लेगा. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट लिए।

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को एलबीडल्बू आउट कर ये कारनामा किया। अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं।

पहली पारी में महज़ 112 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लिश टीम ने भारत को उसकी पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर समेट दिया।. हालांकि, इंडिया को 33 रनों की बढ़त मिल गई।. पहले दिन तीन विकेट पर 99 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने दूसरे दिन सिर्फ 46 रनों पर अपने सात विकेट गवां दिए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट झटके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad