Advertisement

लार पर प्रतिबंध को लेकर अनिल कुंबले ने कहा- शुरू में खिलाड़ियों को सामंजस्य बिठाना होगा मुश्किल

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन अनिल...
लार पर प्रतिबंध को लेकर अनिल कुंबले ने कहा- शुरू में खिलाड़ियों को सामंजस्य बिठाना होगा मुश्किल

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन अनिल कुंबले ने लार पर प्रतिबंध के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की पैनल की असहमति को दोहराया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पिच की स्थिति के अनुरूप टीम संयोजन तैयार करके बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाया जा सकता है। साथ ही कुंबले ने यह भी स्वीकार किया कि लार प्रतिबंध कुछ ऐसा है जिससे खिलाड़ियों को सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा।

बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाना होगा

समिति ने कोराना वायरस के खतरे से बचने के लिए पिछले महीने गेंद पर लार का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही उस पर कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की भी अनुमति नहीं दी थी, जबकि इस संबंध में चर्चाएं चल रही थीं। इसके बाद कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने लार के विकल्प की बात की। इनमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। कुंबले ने फिक्की वेबिनार में कहा, 'क्रिकेट में आपके पास पिच होती है, जिसके हिसाब से आप खेल सकते हैं तथा बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना सकते हैं।'

 दिए कई सुझाव

 गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में लार के उपयोग की कमी महसूस होगी क्योंकि इससे उन्हें परंपरागत और रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है। कुंबले ने कहा, 'आप पिच पर घास छोड़ सकते हो या दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हो। टेस्ट मैचों में स्पिनरों को वापस लेकर आओ क्योंकि एकदिवसीय मैच या टी-20 में आप गेंद को चमकाने को लेकर चिंतित नहीं होते हो। वह टेस्ट मैच हैं, जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं।'

वर्षों तक हमारा रवैया बेहद कड़ा रहा उसे बदलना होगा

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'और टेस्ट मैचों में क्यों न हम ऑस्ट्रेलिया में या इंग्लैंड में दो-दो स्पिनरों के साथ खेलें जैसा कि अमूमन नहीं होता है।' कुंबले ने पहले भी कहा था कि लार पर प्रतिबंध अंतरिम उपाय है और उन्होंने कहा कि कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की अनुमति से खेल में रचनात्मकता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, 'हम गेंद पर कुछ अन्य पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं। गेंद पर क्या उपयोग करना है और क्या नहीं इसको लेकर इतने वर्षों तक हमारा रवैया बेहद कड़ा रहा है।' कुंबले ने कहा, 'गेंद पर बाहरी पदार्थ के उपयोग को लेकर हमारा रवैया बेहद सख्त रहा है। हमने इस बात को महसूस किया। हमें रचनात्मकता के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।'

सामंजस्य बिठाने के लिए अभ्यास करना होगा

कुंबले ने हालांकि स्वीकार किया कि खिलाड़ियों के लिए लार का उपयोग नहीं करने से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के लिए इससे सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा और इसलिए मेरा मानना है कि यह अभ्यास की बात है, जिसे उन्हें धीरे-धीरे शुरू करना होगा क्योंकि आपको वापसी करते ही मैच नहीं खेलना है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad