वार्नर ने 115 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 76 गेंद में 72 रन बनाए जबकि युवा टेविस हेड ने 32 गेंद में 57 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श ने अंत में सिर्फ 40 गेंद में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 378 रन तक पहुंचाया।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 47.2 ओवर में 262 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 81 रन बनाये जबकि जेम्स नीशाम ने 74 रन की पारी खेली। कमिन्स ने 41 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स फाकनर ने दो-दो विकेट हासिल किये।
आस्ट्रेलिया ने इस तरह से हाल की पराजयों से उबरकर शानदार वापसी की। वह दक्षिण अफ्रीका से उसकी सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में 0-5 से हार गया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने आस्टेलिया को उसी की धरती पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-। से पराजित किया।
भाषा