Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स ने पूरी की जीत की हैट्रिक

दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज यहां संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के शानदार खेल की बदौलत फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 10 रन से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक पूरी की।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने पूरी की जीत की हैट्रिक

टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से मिली नौ विकेट की हार के बाद दिल्ली ने बल्लेबाजी की बदौलत लय में वापसी की और यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है। उसने संजू सैमसन (60) के अर्धशतक और जेपी डुमिनी (नाबाद 49) के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 71 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

मुंबई ने भी दिल्ली की तरह शुरुआत की, उसके कप्तान रोहित शर्मा (65 रन, 48 गेंद में सात चौके और एक छक्का) ने पहले ओवर में दो चौके जड़े। किन्तु अगले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल रन आउट हो गए। तीसरा ओवर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अच्छा खासा महंगा साबित हुआ जिसमें चार चौकों की बदौलत 19 रन जुड़े। अगले ओवर में भी मेहमान टीम तीन चौके जमाने में सफल रही।

रोहित और अम्बाती रायुडू एक दूसरे का बखूबी साथ निभा रहे थे, लेकिन जल्द ही इनके बीच 6.5 ओवर में 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी का अंत हो गया। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस भागीदारी को तोड़ा, उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंद से रायुडू (25, 23 गेंद में चार चौके) को बोल्ड किया।

क्रुणाल पंड्या (36 रन, 17 गेंद में चार चौके और दो छक्के) क्रीज पर उतरे, उन्होंने अपने कप्तान के साथ कदम से कदम मिलाते हुए तेजी से रन जुटाने की कोशिश की तथा इसी प्रयास में 11वें ओवर में छक्का और चौका जमाया। जहीर खान के तीसरे ओवर में क्रुणाल रन आउट हुए, हालांकि इस ओवर की शुरुआत उन्होंने चौका जमाकर की थी। वह नान स्ट्राइकर छोर पर लाइन से आगे खड़े थे, जहीर ने रोहित को गेंदबाजी की, जिन्होंने सीधे गेंदबाज की ओर शॉट खेला और दिल्ली के कप्तान ने गेंद लेकर सीधे क्रुणाल के स्टंप उखाड़ दिए। इस तरह मुंबई ने तीसरा विकेट 13वें ओवर में 103 रन पर गंवाया।

जोस बटलर आते ही चलते बने, उन्हें मिश्रा ने पगबाधा आउट किया। अब किरोन पोलार्ड क्रीज पर उतरे। इसी दौरान रोहित ने आईपीएल के इस चरण में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने 41 गेंद का सामना किया, जिसमें छह चौके जड़े थे। मुंबई को आखिर में दो ओवर में 32 रन चाहिए थे। जहीर का चौथा और टीम का 19वां ओवर दिल्ली के लिए काफी अहम साबित हुआ, जिसमें पोलार्ड (19) आउट हुए जो खतरनाक साबित हो सकते थे। अंत में छह गेंद में 21 रन की दरकार थी लेकिन रोहित छक्का जड़ने के बाद अपने साथी हार्दिक पंड्या से टकराने के कारण रन आउट हुए। हरभजन सिंह आते ही चलते बने। दिल्ली के लिए मिश्रा ने दो जबकि क्रिस मौरिस और जहीर खान ने एक एक विकेट झटका।

दिल्ली चार मैच में तीन जीत से छह अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। मुंबई छह मैच में चौथी हार के बाद चार अंक से छठे स्थान पर है। इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad