भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया है। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। तीन मैचों की सीरीज में वह 2-0 से आगे हो गई है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अविष्का फर्नांडो और असलंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। टीम इंडिया ने 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत ने एक समय 193 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर दीपक चाहर ने भुवनेश्वर के साथ मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिला दी। वह 82 गेंदो में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 28 गेंदो में नाबाद 19 रन बनाए। इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। भारत ने सात विकेट खोकर पांच गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 53 रनों की पारी खेली।