Advertisement

पेस और हिंगिस के बाहर होने से विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त

Iविम्बलडन में भारतीय चुनौती उस समय समाप्त हो गई जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए।
पेस और हिंगिस के बाहर होने से विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त

वाटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। पेस और हिंगिस के लिये यह हार इसलिये भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ खेल रही थी जिन्हें पहले दो दौर में वाकओवर मिला था। पेस और हिंगिस ने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और इस साल फ्रेंच ओपन जीता था। वाटसन और कोंटिनेन को पहले दौर में लुईसा चिरिको और डेनिस कुंडला के खिलाफ और दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेसनीना के खिलाफ वाकओवर मिला था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad