Advertisement

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-शमी को आराम, बुमराह-धवन की वापसी

भारतीय टीम ने साल 2019 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ किया है। अब उसकी निगाह जनवरी में...
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-शमी को आराम, बुमराह-धवन की वापसी

भारतीय टीम ने साल 2019 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ किया है। अब उसकी निगाह जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घेरलू सीरीज पर है। विराट की अगुआई में टीम अब नए साल का जश्न दोनों सीरीज जीतकर मनाना चाहेगी। इसी कड़ी में अगले महीने जनवरी में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम को घोषणा कर दी गई है।

शिखर धवन दोनों फॉरमैट में खेलेंगे

श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। शिखर धवन को टी-20 सीरीज के अलावा वनडे सीरीज में भी जगह मिली है।

श्रीलंका के साथ टी-20, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी मेजबानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी की जगह तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, जो चोट के कारण बाहर हो गए थे।

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में आखिरी टीम चुनी गई

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हो गई है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने यह आखिरी टीम चुनी है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) एक नई चयन समिति का ऐलान करेगा, जिसके लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनाई जाएगी। इससे पहले ये खबर आई थी कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए दूसरी चयन समिति होगी, लेकिन समय को ध्यान में रखते हुए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सलेक्शन कमेटी को ये फैसला दिया गया कि वे आखिरी बार टीम चुनें। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad