Advertisement

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी भारत ने किया श्रीलंका का सफाया

श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 67 रन और मैथ्यूज ने 55 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और चहल ने 1-1 विकेट लिए।
टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी भारत ने किया श्रीलंका का सफाया

भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारत के नाम रहा। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और पहली बार श्रीलंका को उसकी धरती पर पांच वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 238 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 46.3 ओवर में हासिल कर लिया और इस मैच में जीत हासिल की। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा मौका है जब भारत ने विदेशी धरती पर किसी टीम का वनडे में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले विराट की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को उसकी धरती पर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था और इसके बाद अब भारत ने श्रीलंका को उसकी धरती पर 5-0 से हराया है। 

विराट का  शतक  

भारत ने अपना पहला विकेट जल्दी ही गवां दिया। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे मलिंगा की गेंद पर 5 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रहाणे का कैच मुनाविरा ने पकड़ा। पिछले दो वनडे मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले रोहित शर्मा आखिरी वनडे में चूक गए और 16 रन बनाकर विश्वा फर्नांन्डो का शिकार बने। रोहित का कैच मिलिंदा पुष्पकुमारा ने पकड़ा। पिछले वनडे में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले मनीष पांडे ने 36 रन की पारी खेली और पुष्पकुमारा की गेंद पर कैच आउट हुए। केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी की और वो 63 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान विराट ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया। वो इस मैच में 110 रन बनाकर नाबाद रहे। धौनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 67 रन और मैथ्यूज ने 55 रन बनाए। दोनों ने इस सीरीज में श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़े। वहीं उपल थरंगा ने 48 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और चहल ने 1-1 विकेट लिए। 45वें ओवर में चाहल ने की गेंद पर धोनी ने धनंजय को स्टम्पिंग करके वनडे में स्टम्पिंग के मामले में संगकारा का रिकार्ड तोड़ दिया। धोनी दुनिया में सबसे ज्यादा 100 स्टम्पिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने गए हैं।

बता दें कि भारत श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुका है। विराट कोहली की नजरें पांचवें वनडे में श्रीलंका को मात देकर वनडे सीरीज 5-0 से जीतने पर लगी हैं। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो कोहली श्रीलंका में वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। वहीं श्रीलंका पर भारत के हाथों लगातार दूसरी वनडे सीरीज 0-5 से हारने का खतरा मंडरा रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना नवंबर 2014 में हुआ था, जब श्रीलंकाई टीम 5-0 से हार गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad