Advertisement

कोहली एंड कंपनी को रिचर्ड्स से मिली अनमोल सलाह

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स एंटीगा में पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के होटल में आये और कप्तान विराट कोहली ने उनसे मिली सलाह को अनमोल करार दिया।
कोहली एंड कंपनी को रिचर्ड्स से मिली अनमोल सलाह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेटर कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और केएल राहुल ने रिचर्ड्स के साथ तस्वीरें खिचवाई। कोहली ने ट्विटर पर लिखा , क्या यादगार पल था। महानतम सर विवियन रिचर्ड्स के साथ। उनसे अनमोल सलाह मिली। यादगार। धवन ने लिखा , ग्रेट सर विव रिचर्ड्स के साथ संक्षिप्त बातचीत में मजा आया। अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। केएल राहुल ने लिखा , मेरे भीतर का प्रशंसक जाग उठा। सर विव ने हमें सलाह दी। क्या लीजैंड हैं। बीसीसीआई ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर डाली। इस पर कहा,  द किंग विवियन रिचर्ड्स और प्रिंस विराट कोहली एंटीगा में एक साथ। इसमें कहा गया,  एक यादगार मुलाकात। सर विव रिचर्ड्स ने एंटीगा में टीम इंडिया के सदस्यों से मुलाकात की।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad