Advertisement

राजकोट ब्लूप्रिंट था कि इंग्लैंड को कैसे खेलना चाहिए : कुक

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक को लगता है कि उनके खिलाडि़यों को राजकोट में पहले टेस्ट के प्रदर्शन को देखने की जरूरत है जिसमें उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेला था और मैच ड्रा कराया था।
राजकोट ब्लूप्रिंट था कि इंग्लैंड को कैसे खेलना चाहिए : कुक

उन्होंने कहा कि इसके बाद टीम अगले दो मैचों में रणनीति से भटक गयी। विशाखापत्तनम और मोहाली में हुए पिछले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा। अगर इंग्लैंड को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें चौथा मैच जीतना होगा। इंग्लिश मीडिया में टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के हवाले से कहा कि खिलाडि़यों को सकारात्मक इच्छा से खेलने की जरूरत है। कुक ने भी चौथे मैच से पूर्व संध्या पर इसी बात पर जोर दिया।

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, बेलिस का यह स्पष्ट संदेश है जो मैं जानता हूं। हम मोहाली के मैच के समाप्त होने के बाद एक साथ बैठे थे और हमने चर्चा की थी कि हम कैसा खेल खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, राजकोट मैच हमारे लिये ब्लूप्रिंट था, हम वहां सचमुच बहुत बढि़या खेले थे और हम इस इच्छा के रूप में थोड़ा सा खिसक गये। उम्मीद है कि हम फिर से इसमें वापसी कर सकें।

भाषा

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad