उन्होंने कहा कि इसके बाद टीम अगले दो मैचों में रणनीति से भटक गयी। विशाखापत्तनम और मोहाली में हुए पिछले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा। अगर इंग्लैंड को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें चौथा मैच जीतना होगा। इंग्लिश मीडिया में टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के हवाले से कहा कि खिलाडि़यों को सकारात्मक इच्छा से खेलने की जरूरत है। कुक ने भी चौथे मैच से पूर्व संध्या पर इसी बात पर जोर दिया।
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, बेलिस का यह स्पष्ट संदेश है जो मैं जानता हूं। हम मोहाली के मैच के समाप्त होने के बाद एक साथ बैठे थे और हमने चर्चा की थी कि हम कैसा खेल खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, राजकोट मैच हमारे लिये ब्लूप्रिंट था, हम वहां सचमुच बहुत बढि़या खेले थे और हम इस इच्छा के रूप में थोड़ा सा खिसक गये। उम्मीद है कि हम फिर से इसमें वापसी कर सकें।
भाषा