दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने में सफल रहे। अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 108 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। हालांकि उनका यह शतक साउथ अफ्रीका के काम नहीं आया और उसने पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे पांच विकेट से गंवा दिया। लेकिन अमला ने सबसे कम पारियों में 27 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
हाशिम अमला ने वनडे इंटरनेशनल की 167 पारियों में अपने 27 शतक जड़े, ऐसा करके अमला ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 169 पारियों में इतने शतक लगाए थे। दिलचस्प बात यह है कि सबसे तेज 26 शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम है और उन्होंने यह कारनामा विराट को ही पीछे छोड़कर अपने नाम किया था। उस दौरान अमला ने सिर्फ 154 पारियों में 26 शतक पूरे किए थे, जबकि विराट ने 166 पारियों में इतने शतक पूरे किए थे।
इसके अलावा अमला वनडे में 12 पारियों के बाद शतक जमाने में सफल रहे। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ किंबरले में 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो उनका 26वां वनडे शतक था। अमला अपने वनडे करियर में इससे पहले 16 (21 मार्च 2013 से 5 दिसंबर 2013) और 14 पारियों (16 जनवरी 2009 से 27 फरवरी 2010) के बाद शतक जमाने का अनचाहा आंकड़ा भी रखते हैं। वहीं विराट कोहली अपने वनडे करियर में बिना शतक के 17 पारियां (27 फरवरी 2011 से 11 सितंबर 2011) खेली हैं।
वनडे में सबसे तेज 27 शतक
1. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) 167 पारियां
2. विराट कोहली (भारत) 169 पारियां
3. सचिन तेंदुलकर (भारत) 254 पारियां
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 308 पारियां
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 404 पारियां
ये रहा मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ के संट जॉर्ज पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट गंवाकर 266 रन बनाए। अमला ने नाबाद 108 रन की पारी खेलने के अलावा रासी वान डर डुसेन (93) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की भागीदारी निभाई। लेकिन यह जोड़ी धीमी पिच पर पाकिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा नहीं बना सकी। हालांकि पाकिस्तान ने केवल दो विकेट झटके, लेकिन अच्छी गेंदबाजी की। मध्य के ओवरों में रन बनाना काफी कठिन हो रहा था। तेज गेंदबाज हसन अली ने 42 रन देकर और लेग स्पिनर शदाब खान ने 41 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया। अमला और रीजा हेंड्रिक्स (45) ने पहले विकेट के लिए 105 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी निभाई। अमला ने 102 गेंद में सात चौके और एक छक्के से नाबाद 108 रन बनाए, तो वहीं वान डर डुसेन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के से 93 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और शतक से सात रन से चूक गए। जवाब में पाकिस्तान ने 5 गेंदें शेष रहते 267/5 बनाए और पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए।