Advertisement

न्यूजीलैंड के बाद श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

दिनेश चंदीमल की अगुवाई में श्रीलंका की टीम भारत के छह सप्ताह के दौरे के लिये आज कोलकाता पहुंची। दौरे की...
न्यूजीलैंड के बाद श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

दिनेश चंदीमल की अगुवाई में श्रीलंका की टीम भारत के छह सप्ताह के दौरे के लिये आज कोलकाता पहुंची। दौरे की शुरूआत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होगी जिसका पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा।

श्रीलंका की टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम कल से नेट्स पर अभ्यास करेगी जिसके बाद वह बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच 11 नवंबर से शुरू होगा।

स्थानीय मैनेजर ने कहा, ‘‘वे आज विश्राम करेंगे और कल शाम को नेट्स पर अभ्यास करेंगे।’’ श्रीलंका ने भारत में आखिरी बार 2009 में टेस्ट मैच खेले थे। तीन मैचों की वह श्रृंखला भारत ने 2-0 से जीती थी। भारत ने इस साल के शुरू में श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों में 3-0 से हराया और फिर वनडे और एक टी20 मैच में भी क्लीन स्वीप किया।

श्रीलंकाई टीम ने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और यूएई में टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती लेकिन इसके बाद वह वनडे सीरीज 0-5 से गंवा बैठी थी।

श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: दिनेश चंदीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, लाहिरू तिरिमाने (उप कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलरूवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लखमल, लाहिरू गमागे, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका और रोशन सिल्वा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad