इस हार के बाद गुजरात लायंस को अब आगे के मैच संभल कर खेलना होगा। धीमी औऱ मुश्किल पिच में पहले खेलते हुए गुजरात लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 126 रन बनाए। लायंस की ओर से एरोन फींच ने 51 रन बनाए। सुरेश रैना ने 20 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश कुमार और मुस्तफीजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती झटके से उबरते हुए 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। ध्वन ने नाबाद 47 रन बनाकर अपनी टीम को मंजिल तक पहुंचाया। व़ार्नर ने 24 रनों का योगदान दिया। काफी इंतजार के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने महज 5 रन बनाए। गुजरात लायंस की ओर से धवल कुलकर्णी और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए। गुजरात की टीम को अगर खिताब जीतना है तो अंतिम दौर के मैचों में बेहतर प्रदर्शन जारी रखना होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हराया
ओपनर शिखर ध्वन की सूझबूझ्ा भरी पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने एक लो स्कोरिंग मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी स्थिति में सुधार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement