Advertisement

इशांत शर्मा को सहवाग ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, उनसे जुड़ी 10 खास बातें

साल 2007 में बांग्‍लादेश दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले इशांत शर्मा भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर है। इशांत की लंबाई 6 फीट 4 इंच है। इशांत का जन्‍म 2 सितंबर 1988 को दिल्‍ली में हुआ था।
इशांत शर्मा को सहवाग ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, उनसे जुड़ी 10 खास बातें

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के रूप में खुद को साबित कर चुके इशांत शर्मा आज 29 साल के हो गए। इशांत का जन्‍म 2 सितंबर 1988 को दिल्‍ली में हुआ था।

साल 2007 में बांग्‍लादेश दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले इशांत शर्मा भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर है। इशांत की लंबाई 6 फीट 4 इंच है। इशांत का जन्‍म 2 सितंबर 1988 को दिल्‍ली में हुआ था। इशांत जहां क्रिकेट की दुनिया में अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं वहीं दूसरी ओंर वे अपने लंबे बालों के लिए भी मशहूर हैं।

28वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने इशांत को जन्मदिन की बधाई दी।

सहवाग ने बहुत ही चुटकीले अंदाज में  इशांत को बर्थडे विश किया। ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग ने इशांत शर्मा को ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ कह कर संबोधित किया। साथ ही सहवाग ने एक फोटो भी पोस्ट किया जिसमें एक महिला अजीब तरह से मुंह बनाती दिखाई दे रही है। सहवाग ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक, तुम्हारे ट्रेनर का पता चला।"

आपको बता दें कि इसी साल बेंगलुरु टेस्ट में इशांत शर्मा ने अपनी शक़्ल के अजीब एक्सप्रेशन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का मज़ाक उड़ाया था जिसने काफी सुर्खिया बटोरी थी। इसके बाद इशांत की मुंह बनाती ये फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रही थी।

इशांत शर्मा के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके क्रिकेट करिअर से जुड़ी 10 बातें:

# ईशांत शर्मा 2006 में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने महज 16 साल कीउम्र में अपना अंडर-19 वनडे और टेस्ट डेब्यू विराट कोहली के साथ किया था। रणजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी दोनों की शुरुआत साथ हुई थी।

# 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में जन्में इशांत शर्मा ने मई 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था। पहले मैच में उन्होंने महज 1 विकेट झटका था।

# साल 2008 में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जब टेस्‍ट खेलने भारत आई तो इशांत ने दो टेस्‍ट मैचों में सर्वाधिक 16 विकेट झटके और 'मैन ऑफ द सीरीज' अवार्ड अपने नाम किया।

# साल 2008 में इंडियन प्रीमियम लीग के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इशांत शर्मा को 9 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। उस सीजन वे सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाज थे।

# दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारत के लिए 77 टेस्ट मैचों में 218 विकेट लिए हैं। वहीं 80 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 115 विकेट दर्ज है। साथ ही 14 टी-20 मैचों में 8 विकेट झटक चुके हैं।

# कपिल देव के अलावा इशांत शर्मा अकेले भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर खेले गए टेस्ट मैच में चार बार छह विकेट लिए हैं। इशांत ने न्यूजीलैंड में दो बार, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज में एक-एक बार छह विकेट लिए हैं।

# इशांत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जवागल श्रीनाथ (154.5 किलोमीटर प्रति घंटे) के बाद सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इशांत ने साल 2008 में सीबी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में पोंटिंग को 152.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी।

# क्रिकेट के मैदान पर रिक्की पोंटिंग और इशांत को कई बार उलझते देखा गया है, जिसकी वजह से वो कई बार पोंटिंग कोअपना शिकार बनाने में सफल रहे। लेकिन असल में इशांत ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक क्रिकेट के सभी रूपों में सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है। वहीं पोंटिंग और माइकल क्लार्क दोनों को सात बार पवैलियन का रास्ता दिखाया है।

# इशांत शर्मा का टेस्ट करियर में बेस्ट परफॉर्मेंस 108 रन पर 10 विकेट है। उन्होंने ये कारनामा 28 जून 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में किया था। इशांत ने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

# भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा ने पिछले साल 9 दिसंबर को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शांदी के बंधन में बंधे थे। प्रतिमा सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'जीसस एंड मैरी' कॉलेज से पढ़ाई की है. वह यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दौरान ही दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad