Advertisement

दक्षिण अफ्रीका काे हरा वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में

मर्लोन सैमुअल्स की विषम परिस्थितियों में खेली गई 44 रन की उपयोगी पारी से वेस्टइंडीज ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
दक्षिण अफ्रीका काे हरा वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में

पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज की यह लगातार तीसरी जीत है जिससे वह सुपर 10 के ग्रुप एक में छह अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार है। वह न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में दूसरी हार है और उसके लिए अब सेमीफाइनल की राह अगर-मगर के कांटो से भरी बन गई है।

वेस्टइंडीज ने टास जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और फिर उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 47 रन था और यदि उसकी टीम आठ विकेट पर 122 रन तक पहुंच पाई तो इसका श्रेय सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (46 गेंदों पर 47 रन) और डेविड वीज (26 गेंदों पर 28 ) के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी को जाता है।

वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल का विकेट शुरू में गंवा दिया और इसके बाद उसके बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर इमरान ताहिर (13 रन देकर दो विकेट) और आरोन फैंगिसो (19 रन देकर एक विकेट) ने काफी परेशान किया। सैमुअल्स के अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स ने 32 रन का योगदान दिया। उसकी टीम आखिर में 19.4 ओवर में सात विकेट पर 123 रन तक पहुंची। गेल ने गेंदबाजी में दो विकेट लेकर कमाल किया लेकिन बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स की तरह उन्होंने भी दर्शकों का निराश किया जो इन दोनों की बल्लेबाजी देखने के लिए बड़ी संख्या में आए थे। ये दोनों ही बल्लेबाज बोल्ड हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad