Advertisement

विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने 343 का लक्ष्य दिया, इंग्लैंड पस्त

विश्व कप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के समक्ष नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य ‌दिया। पूल बी के पहले मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने जिस तरह श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया, अब लगता है दूसरी मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया भी उसी राह पर है।
विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने 343 का लक्ष्य दिया, इंग्लैंड पस्त

 अब तक इंग्लैंड 37 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 195 रन ही बना पाई है और उसके धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, इसे देखकर लगता नहीं कि वह बाकी बचे 13 ओवर में 148 रन का लक्ष्य हासिल कर पाएगी। जेम्स टेलर 73 गेंदों पर 76 बनाकर एक छोर से टिके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच ने 158 गेंदों पर सर्वाधिक 135 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से टेलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad