अब तक इंग्लैंड 37 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 195 रन ही बना पाई है और उसके धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, इसे देखकर लगता नहीं कि वह बाकी बचे 13 ओवर में 148 रन का लक्ष्य हासिल कर पाएगी। जेम्स टेलर 73 गेंदों पर 76 बनाकर एक छोर से टिके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच ने 158 गेंदों पर सर्वाधिक 135 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से टेलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।