Advertisement

फीफा रैंकिंग में भारत छह पायदान ऊपर

भारतीय फुटबाल टीम फीफा की आज जारी रैंकिंग में छह स्थान के सुधार के साथ 141वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले भारतीय टीम 147वें स्थान पर थी।
फीफा रैंकिंग में भारत छह पायदान ऊपर

भारतीय टीम एशिया में 22वें स्थान पर है। फीफा रैंकिंग में ईरान 41 वें स्थान के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाली एशियाई टीम है। जापान 52वें स्थान के साथ दूसरे जबकि दक्षिण कोरिया 58वें स्थान के साथ एशिया में तीसरे नंबर पर है।

बेल्जियम की टीम अर्जेंटीना को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बेल्जियम की अब तक की यह सर्वोच्च रैंकिंग हैं। विश्व कप विजेता जर्मनी शीर्ष पर बना हुआ है जबकि अर्जेंटीना एक स्थान लुढककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील पांचवें स्थान पर है। ब्राजील के बाद नीदरलैंड और पुतर्गाल की टीमें हैं।

फ्रांस शीर्ष दस टीम में जगह बनाने में सफल रहा है। वह नौवें स्थान पर है जबकि स्पेन रैंकिंग में दसवें स्थान पर है। इंग्लैंड की रंैंकिंग में भी एक अंक की गिरावट आई है और वह 15वें स्थान पर पहुंच गया है। उसका स्थान कोस्टा रिका ने ले लिया है। मेडागास्कर ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है और वह 37 अंक चढ़कर 113वें स्थान पर पहुंच गया है। मालदीव 38 स्थान लुढककर 178वें स्थान पर पहुंच गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad