Advertisement

मेडल जीतकर वतन लौटे बधिर खिलाड़ियों का स्वागत नहीं, सरकार की अनदेखी से नाराज

डेफ ओलंपिक से मेडल जीतकर वतन लौटे 46 खिलाड़ी सरकार की अनदेखी से बेहद आहत हैं। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही वे धरने पर बैठ गए।
मेडल जीतकर वतन लौटे बधिर खिलाड़ियों का स्वागत नहीं, सरकार की अनदेखी से नाराज

बधिर ओलंपिक 2017 में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार (31 जुलाई) की रात को दिल्ली एयरपोर्ट से घर जाने को इंकार कर दिया। दरअसल खिलाड़ियों की शिकायत है कि सरकार की तरफ से कोई भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर नहीं आया। जिसके बाद खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रॉजेक्ट मैनेजर केतन शाह ने बताया, “इन विशेष खिलाड़ियों का मेडल जीतना देश के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के बाद भी हमारे स्वागत के लिए यहां तक कि खेल मंत्रालय से भी कोई नहीं पहुंचा है।” बता दें कि खिलाड़ियों के इस दल में 2 बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के रेसलिंग पार्टनर वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।

सरकार और खेल मंत्रालय के इस रवैये से खिलाड़ियों के साथ उनके सपॉर्ट स्टाफ भी नाराज दिखे। जहां खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने से इनकार कर दिया है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी भी की।

शानदार प्रदर्शन

इस्तांबुल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और 1 गोल्ड समेत 5 और पदक भारत ने जीते। भारतीय पहलवानों ने 23वें डेफ ओलिंपिक में 1 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित 3 पदक जीते। जिसमें वीरेंद्र सिंह ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में जॉर्जिया के चकवेताद्जे को 18-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad