विश्व विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा और जाने-माने क्रिकेट कोच तारक सिन्हा को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है। जस्टिस मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इनके अलावा मुक्केबाजी कोच सीए कटप्पा और टेबल टेनिस कोच श्रीनिवास राव को द्रोणाचार्य और भरत छेत्री (हॉकी), सत्यदेव प्रसाद (तीरंदाजी) और दादू चौगुले (कुश्ती) को ध्यानचंद पुरस्कार देने की सिफारिश की है।
तारक सिन्हा क्रिकेट की दुनिया के ऐसे कोच हैं, जिन्होंने आशीष नेहरा, ऋषभ पंत, शिखर धवन, मनोज प्रभाकर, आकाश चोपड़ा और रमन लांबा जैसे क्रिकेटर देश को दिए। गुरु को मिलने वाला द्रोणाचार्य अवॉर्ड उनसे दूर ही बना हुआ था। लेकिन क्रिकेट में उनकी भूमिका को देखते हुए इस बार तारक सिन्हा के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की गई है।
इन नामों की सिफारिश जस्टिस (रिटायर्ड) मुकुल मुदगिल की अध्यक्षता वाली समिति ने की है।
बता दें कि द्रोणाचार्य अवॉर्ड पांच और ध्यानचंद अवॉर्ड तीन को मिलते हैं। इस बार एक-एक नाम ज्यादा रिकमेंड किए गए हैं।