Advertisement

शिक्षक दिवस पर पीवी सिंधू ने अपने कोच गोपीचंद को कहा-'आई हेट माई टीचर'

आज 5 सिंतबर को पूरा देश शिक्षक दिवस के रुप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में सिंधू ने शॉर्ट फिल्म के जरिए कोच पुलेला गोपीचंद का आभार जताया है।
शिक्षक दिवस पर पीवी सिंधू ने अपने कोच गोपीचंद को कहा-'आई हेट माई टीचर'

हैदरबाद में पुलेला गोपींचद की बैडमिंटन एकेडमी एक हीरे खान की तरह है जिसने पिछले 10 साल में इतने चमकते हीरे देश को दिए जो बहुमूल्य हैं। इसी खान से निकले हीरे का नाम हैं पीवी सिंधू। आज 5 सिंतबर को पूरा देश शिक्षक दिवस के रुप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में सिंधू ने शॉर्ट फिल्म के जरिए कोच पुलेला गोपीचंद का आभार जताया है।

पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने स्पोर्ट्स ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर 'आई हेट माई टीचर' नाम की शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया है। 1 मिनट 2 सेकेंड की इस फिल्म को सिंधू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया। 

'आई हेट माई टीचर'

सिंधू ने ट्वीट में लिखा, "ये उनकी कहानी है जो अपने टीचर्स को पसंद नहीं करते। पीवी सिंधू भी उनमें से एक है।" शार्ट फिल्म मे पीवी सिंधू कहती हैं, "आई हेट माई टीचर। मेरे कोच मेरे दर्द की वजह हैं। इसलिए मैं उनसे नफरत करती हूं। वे तब खुश होते हैं जब मेरा पसीना बहता है। मैं उनसे नफरत करती हूं क्योंकि वे मुझपर जरूरत से ज्यादा विश्वास करते हैं। वो मेरी नींद की भी चिंता नहीं करते। आई हेट हिम क्योंकि वो कभी हार नहीं मानते, इसलिए भी क्योंकि वो हमेशा सही होते हैं। सबसे ज्यादा मैं उन्हें इसलिए नापसंद करती हूं क्योंकि वो मुझ पर इतना विश्वास करते हैं जितना मुझे खुद पर नहीं है। थैक्य यू कोच!"

सिंधू ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर वह अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने कोच को देती हैं। इस फिल्म के निर्माण के पीछे का विचार प्रशिक्षकों, शिक्षकों, कोचों और उनके शिष्यों के बीच नफरत और प्रेम के रिश्ते को दर्शाना है। 

गौरतलब है कि सिंधू ने हाल ही में ग्लासगो में आयोजित हुई वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। सिंधू रियो ओलंपिक में भी रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad