हैदरबाद में पुलेला गोपींचद की बैडमिंटन एकेडमी एक हीरे खान की तरह है जिसने पिछले 10 साल में इतने चमकते हीरे देश को दिए जो बहुमूल्य हैं। इसी खान से निकले हीरे का नाम हैं पीवी सिंधू। आज 5 सिंतबर को पूरा देश शिक्षक दिवस के रुप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में सिंधू ने शॉर्ट फिल्म के जरिए कोच पुलेला गोपीचंद का आभार जताया है।
पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने स्पोर्ट्स ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर 'आई हेट माई टीचर' नाम की शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया है। 1 मिनट 2 सेकेंड की इस फिल्म को सिंधू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया।
'आई हेट माई टीचर'
सिंधू ने ट्वीट में लिखा, "ये उनकी कहानी है जो अपने टीचर्स को पसंद नहीं करते। पीवी सिंधू भी उनमें से एक है।" शार्ट फिल्म मे पीवी सिंधू कहती हैं, "आई हेट माई टीचर। मेरे कोच मेरे दर्द की वजह हैं। इसलिए मैं उनसे नफरत करती हूं। वे तब खुश होते हैं जब मेरा पसीना बहता है। मैं उनसे नफरत करती हूं क्योंकि वे मुझपर जरूरत से ज्यादा विश्वास करते हैं। वो मेरी नींद की भी चिंता नहीं करते। आई हेट हिम क्योंकि वो कभी हार नहीं मानते, इसलिए भी क्योंकि वो हमेशा सही होते हैं। सबसे ज्यादा मैं उन्हें इसलिए नापसंद करती हूं क्योंकि वो मुझ पर इतना विश्वास करते हैं जितना मुझे खुद पर नहीं है। थैक्य यू कोच!"
#TeachersDay is here & this is a story of students who hate their teacher. @Pvsindhu1 is 1 of them. Tag ur teacher who made u #SweatForGold pic.twitter.com/AijgbLgnpD
— Gatorade India (@GatoradeIndia) September 4, 2017
सिंधू ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर वह अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने कोच को देती हैं। इस फिल्म के निर्माण के पीछे का विचार प्रशिक्षकों, शिक्षकों, कोचों और उनके शिष्यों के बीच नफरत और प्रेम के रिश्ते को दर्शाना है।
गौरतलब है कि सिंधू ने हाल ही में ग्लासगो में आयोजित हुई वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। सिंधू रियो ओलंपिक में भी रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।