एक ओर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं, तो वहीं आज ही के दिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपनी प्रेमिका सागरिका घाटगे के साथ शादी कर ली है।
इस खबर की जानकारी सागरिका की दोस्त विद्या मालावाड़े के ट्विटर अकाउंट से मिली, जिस पर दोनों की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखीं। इन तस्वीरों में जहीर और सागरिका जयमाला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए विद्या ने कैप्शन दिया है। '...और वे शादी के बंधन में बंध गए।'
विद्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जहीर खान की शादी कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक तस्वीर में जहीर अपनी पत्नी सागरिका और विद्या के साथ हैं। इस तस्वीर में विद्या ने कैप्शन दिया है 'साली और घरवाली के साथ! मेरे नए ब्रो इन लॉ (जीजा)।'
इससे पहले विद्या ने दोनों की शादी का एक कार्ड भी अपने टविटर अकाउंट पर शेयर की थी। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों की शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम 27 नवंबर सोमवार को मुंबई में आयोजित होगा। इन दोनों सिलेब्रेटीज ने इस साल मई में सगाई की थी।
.... And she’s hitched .. ❤️#sagarikaghatge #zaheerkhan ❤️❤️❤️ .. pic.twitter.com/pok1zKKzrV
— Vidya M Malavade (@vidyaMmalavade) November 23, 2017
And the madness begins .. tomorrow !!! #bridetobe