Advertisement

महिला हॉकी: भारत ने जर्मनी को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन के वालेंशिया में हुए मैच में जर्मनी को 2-1 से हराया। यह टीम के स्पेन दौरे का आख़िरी मैच था।
महिला हॉकी: भारत ने जर्मनी को हराया

यह मैच दिल्ली में सात से 15 मार्च तक होने वाले एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर के मुकाबलों की तैयारी के लिये खेले गए।

दोनों टीमों ने रक्षात्मक शुरूआत की। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। भारत के लिये पहला गोल 40वें मिनट में दीपिका ने किया।

जर्मन टीम ने बराबरी के कई प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अमनदीप सिंह ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत की बढत मजबूत की। जर्मनी के लिये एकमात्रा गोल मैरी मावेर्स ने 59वें मिनट में किया।

मैच देखने के लिये स्पेन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी और सचिव चंदर प्रकाश गांधी भी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad