इस ड्रॉ के बाद भक्ति के छह में से पांच अंक हो गए हैं, वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वियों कजाकिस्तान की दिनारा सादुआकासोवा, चीन की लि जुएई और तोखीरजोनोवा के खिलाफ आधे अंक की बढ़त बनाए हुए हैं। इन सभी के 4.5 अंक हैं।
अब सिर्फ तीन दौर बाकी हैं, सौम्या स्वामीनाथन के चार अंक हैं। सौम्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम की फाम ली थाओ एनगुएन को पराजित किया।
भारत की सबसे उंची रैंकिंग की पद्मिनी राउत को हालांकि पोडियम स्थान हासिल करने के लिए अभी मेहनत करती होगी। उन्होंने हमवतन आर वैशाली से ड्रॉ खेला।
इसके साथ ही चल रही ओपन चैम्पियनशिप में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन एस पी सेतुरमन को वियतनाम के शीर्ष वरीय ली कुआंग लिएम से हार का मुंह देखना पड़ा। देर रात चले मुकाबले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे सूर्य शेखर गांगुली ने कजाकिस्तान के पेत्रा कोस्तेंको से ड्रॉ खेला। चीन के वेई यि और लिएम ने पांच-पांच अंक से संयुक्त बढ़त बनाई हुई है। इनसे आधा अंक पीछे गांगुली और बी अधिबान हैं।
अन्य भारतीयों में विदित गुजराती और दीप सेनगुप्ता के चार चार जबकि अभिजीत गुप्ता और अरविंद चिदम्बरम के 3.5 अंक हैं।