मुंबई में 14 जून को हुई दोनों संगठनों की बैठक के दौरान बीसीसीआई ने आठ जगहों पर मैच कराने की मांग की थी जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया। बजट और ढुलाई संबंधी समस्याओं के कारण आईसीसी सिर्फ पांच स्थानों पर मैच कराना चाहती है।
इसके पीछे आईसीसी का तर्क है कि ज्यादा स्थानों पर मैच का आयोजन कराने से कम कमाई होगी। मजे की बात है कि बीसीसीआई ने भी अधिक कमाई के लिए 2011 के विश्व कप के लिए कम से कम मैच स्थलों की वकालत की थी। अब वह अपनी इसी मांग को चार वर्ष बाद पलटने पर आमदा है।
ज्यादा स्थानों पर मैच आयोजन से अधिक दर्शक मिलने के अलावा बीसीसीआई को राजनीतिक हित साधने का मौका भी मिल सकता है। लिहाजा अब वह आईसीसी पर ज्यादा स्थानों पर मैच कराने का दबाव डाल रहा है। इस मसले पर बातचीत अभी जारी है।