शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 100 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बीडब्ल्यूएफ के व्यस्त कार्यक्रम से एक महीने के ब्रेक के बाद उतरे सिंधु और श्रीकांत ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में जापान के खिलाड़ियों अया ओहोरी और केंता निशिमोतो को हराया। जबकि साई प्रणीत और एचएस प्रणय को पहले ही राउंड में हार मिली।
ओहोरी के खिलाफ सिंधु की लगातार सातवीं जीत
सत्र का पहला खिताब जीतने के प्रयास में जुटीं पांचवीं वरीय सिंधु ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से हराया, इस जीत के लिए सिंधु ने 59 मिनट लिए जबकि इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे आठवें वरीय श्रीकांत ने निशिमोतो को सिर्फ 38 मिनट में 21-14, 21-13 से शिकस्त दी। ओहोरी के खिलाफ सिंधु की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की। निशिमोतो ने छह मुकाबले में सिर्फ एक बार श्रीकांत को हराया है।
ऐसे हारे प्रणीत और प्रणय
वहीं इस साल स्विस ओपन के फाइनल में पहुंच चुके प्रणीत को हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट ने 21-15, 13-21, 21-10 से हराया। जबकि प्रणय को दूसरी सीड चीन के शी यूकी ने 19-21, 21-18, 22-20 से मात दी।
इनसे होंगे मुकाबले
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट और हॉन्ग कॉन्ग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अगले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। बी साई प्रणीत हालांकि हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ 15-21 21-13 10-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
पांच भारतीय शटलर रूस ओपन के प्री-क्वार्टर में पहुंचे
वहीं दूसरी और शीर्ष वरीयता प्राप्त शुभंकर डे और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास सहित पांच भारतीय शटलर रूसी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर में पहुंच गए। पुरुष वर्ग में शुभंकर ने इंग्लैंड के हिन शुन वोंग को 21-10, 21-6, सिरिल वर्मा ने स्थानीय खिलाड़ी सर्गेई सिरांट को 21-15, 12-21, 21-11 से और राहुल यादव चिटाबोनिया ने रूसी खिलाड़ी एंटन इवानोव को 21-5, 21-9 से पराजित किया। महिला एकल में रितुपर्णा ने सिंगापुर की चुआ हुई झेन ग्रेस को 21-12, 21-8 से और व्रुशाली गुमादी ने रूस की एलिना कुरगुजोवा को 21-8, 21-9 से मात दी। रिया मुखर्जी को हालांकि वियतनाम की तुइ लिन नगुयेन के हाथों 11-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन ने इवानिच को वाकओवर दिया।