Advertisement

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं व अंतिम टीम बनी ओमान

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट ने बुधवार को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए...
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं व अंतिम टीम बनी ओमान

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट ने बुधवार को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए 16वीं व अंतिम टीम भी दे दी है। ओमान की क्रिकेट टीम ने हांगकांग को करारी मात देते हुए टी-20 विश्व कप 2020 में अपनी जगह बना ली है। ओमान पहली बार आईसीसी का कोई विश्व कप टूर्नामेंट खेलने उतरेगा। इससे पहले बुधवार को स्कॉटलैंड और नामीबिया ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतने के बाद टी-20 विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया था। टूर्नामेंट का आगाज 18 अक्टूबर 2020 को होगा।

ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की

ओमान और हांगकांग के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओमान की टीम के बल्लेबाजों ने शर्मसार करने वाला प्रदर्शन किया। टीम के शीर्ष व मध्यक्रम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करे बिना आउट हो गए। गनीमत रही कि ओपनर जतिंदर सिंह एक छोर पर मजबूती से टिके रहे और उन्होंने 50 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेल डाली। अंत में नौवें नंबर के बल्लेबाज नसीम खुशी ने भी चौंकाया और नौ गेंदों पर नाबाद 26 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली जिसके दम पर एक समय पर लड़खड़ाती ओमान की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बना डाले।

हांगकांग की ओर स्कॉट मैककेचनी ने 44 रनों की पारी खेली

जवाब में उतरी हांगकांग की टीम की खराब भी बेहद खराब रही। उन्होंने 18 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 82 रन तक पहुंचते-पहुंचते उनके सात विकेट गिर चुके थे, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैककेचनी ने अपना छोर संभालते हुए 44 रनों की पारी खेली लेकिन अंतिम क्षणों में मोहम्मद नदीम ने उनको भी आठवें विकेट के रूप में आउट कर दिया। हांगकांग की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बना सकी और ओमान ने 12 रन से मैच जीतकर टी-20 विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया। 

क्वालीफायर्स में मिली पांचनई टीमें

टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पांच नई टीमें दे दी हैं। पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

ये हैं टी-20 विश्व कप 2020 की सभी 16 टीमें:

1. भारत

2. पाकिस्तान

3. इंग्लैंड

4. दक्षिण अफ्रीका

5. ऑस्ट्रेलिया

6. न्यूजीलैंड

7. श्रीलंका

8. अफगानिस्तान

9. बांग्लादेश

10. वेस्टइंडीज

11. न्यू पापुआ गिनी

12. आयरलैंड

13. नीदरलैंड्स

14. स्कॉटलैंड

15. नामीबिया

16. ओमान

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad