Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्सः वेटलिफ्टिंग में वेंकेट राहुल ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भी भारत की झोली में पदकों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। वेंकेट...
कॉमनवेल्थ गेम्सः वेटलिफ्टिंग में वेंकेट राहुल ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भी भारत की झोली में पदकों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। वेंकेट राहुल रगाला ने भारत को चौथा गोल्ड दिलाया है। भारत अभी तक कुल छह मेडल जीत चुका है, जिसमें सारे मेडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं। इनमें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है।

कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट और 21 वर्षीय राहुल ने कुल 338 किलोग्राम (151 किलोग्राम+187 किलोग्राम) का भार उठाया। राहुल को समोआ के डॉन ओपेलॉग से कड़ी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, अंत में राहुल ने ही बाजी मारी और भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया।

दोनों खिलाड़ियों ने अपने अंतिम क्लीन एंड जर्क में 191 किलोग्राम वजन उठाने का विकल्प चुना, लेकिन दोनों असफल रहे। इसके बाद राहुल कड़े मुकाबले के बावजूद बढ़त बनाने में सफल रहे।

बता दें कि पिछले साल कॉमनवेल्थ चैंपनियनशिप में राहुल ने कुल 351 किलोग्राम (156 किलोग्राम+195 किलोग्राम) का भार उठाया था। हालांकि, इस बार वह अपना पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, लेकिन भारत को स्वर्ण पदक जरूर दिला दिया, जिससे भारत एक बार फिर चौथे नंबर पर आ गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad