गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अहमदाबाद से महानगर पालिका की विभिन्न पर्यावरणोन्मुखी परियोजनाओं का शुभारंभ कराया। उन्होंने अहमदाबाद में सोला स्थित उमिया कैम्पस में वृक्षारोपण कर ‘मिशन थ्री मिलियन ट्रीज’ अभियान का शुभारंभ कराया। उन्होंने मिशन के प्रतीक चिह्न (लोगो) तथा पोस्टर का भी अनावरण किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा तथा महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन भी उपस्थित रहे।
अहमदाबाद मनपा (एएमसी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद मनपा परिवहन सेवा (एएमटीएस) द्वारा शुरू किए जाने वाले मेट्रो कनेक्टिविटी फीडर रूट तथा रिवरफ्रंट के नए रूट की ई-बसों और मनपा की आरआरआर (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) वैन को हरी झंडी दिखा कर फ्लैग ऑफ कराया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि शहर का ग्रीन कवर बढ़ाने के उम्दा उद्देश्य के साथ ‘मिशन थ्री मिलियन ट्रीज’ अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 30 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। यह पहल आने वाले समय में शहर के तापमान तथा प्रदूषण को कम करने में सहायक बनेगी। अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा बनाए गए विभिन्न ऑक्सीजन पार्क भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शहर का ग्रीन कवर बढ़ा रहे हैं तथा नागरिकों की सुख-सुविधा में वृद्धि कर रहे हैं।
अहमदाबाद मनपा की आरआरआर वैन पर नगर जन अपने अतिरिक्त पुराने कपड़े, जूते-चप्पलें, घरेलू वस्तुएँ, खिलौने, पुस्तकें, छोटे फर्नीचर जैसी वस्तुएँ दे सकेंगे। नगर जनों द्वारा दी जाने वाली इन वस्तुओं को उचित व्यवस्थापन द्वारा रियूज या रिसाइकिल किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य वेस्ट रिड्यूस कर शहर को स्वच्छ व सुगठित बनाना और सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट को प्रोत्साहन देना है।
इस अवसर पर फ्लैग ऑफ किए गए मेट्रो कनेक्टिविटी फीडर रूट तथा रिवरफ्रंट के नए रूट की ई-बसें ईको-फ्रेंड्ली पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देंगे। इसके कारण शहर के कार्बन उत्सर्जन तथा वायु प्रदूषण में कमी भी होगी और नागरिकों को रिवरफ्रंट व मेट्रो स्टेशन के लिए एक सरल व सुविधायुक्त सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। मेट्रो कनेक्टिविटी फीडर रूट द्वारा नगर जनों को मेट्रो स्टेशन तक पहुँचाने के लिए निजी वाहनों के उपयोग की जरूरत नहीं रहेगी, जो परोक्ष रूप से पर्यावरण के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
इस समारोह में अहमदाबाद मनपा आयुक्त श्री एम. थेन्नारसन, उप महापौर श्री जतिनभाई पटेल, विधायक श्री अमितभाई शाह व श्री अमितभाई ठाकर, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री देवांगभाई दाणी, मनपा के पार्षदगण, अहमदाबाद महानगरपालिका व एएमटीएस के पदाधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।