Advertisement

तमिलनाडु में बड़ा हादसा: शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में धमाका; पांच लोगों के मारे जाने की आशंका

तमिलनाडु में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। राज्य के शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में...
तमिलनाडु में बड़ा हादसा: शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में धमाका; पांच लोगों के मारे जाने की आशंका

तमिलनाडु में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। राज्य के शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक हुए धमाके में दो महिलाएं समेत कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग घायल हो गए। धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी।

विरुधुनगर जिला एसपी कन्नन ने बताया कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी से घना धुआं उठता देखा गया। अंदर से लगातार पटाखों की आवाजें भी आ रही थीं। विस्फोट का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह पटाखा फैक्टरी विस्फोट तेलंगाना में एक दवा संयंत्र में रिएक्टर विस्फोट के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जिसमें 34 लोग मारे गए थे।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जिले के शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण कारखाने में अचानक हुए विस्फोट में दो महिलाओं सहित कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई। धमाके के बाद फैक्टरी में आग लग गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए और फैक्टरी जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं। शिवकाशी के पास चिन्नाकमनपट्टी में निजी पटाखा निर्माण इकाई में पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad