Advertisement

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में 8 की मौत, 5 घायल; पीएम मोदी ने आर्थिक सहायता का किया ऐलान

पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र के सुनी गांव में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों की...
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में 8 की मौत, 5 घायल; पीएम मोदी ने आर्थिक सहायता का किया ऐलान

पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र के सुनी गांव में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसपर शोक जताया और अनुग्रह राशि का भी ऐलान किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

थल पुलिस थाने के प्रभारी शंकर सिंह रावत ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मुवानी बाजार से यात्रियों को लेकर बोक्टा गांव जा रहा वाहन नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, सभी स्थानीय निवासी हैं तथा चालक भी उनमें शामिल है।

सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुँचे और स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मुवानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिथौरागढ़ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह माहेर ने बताया कि सभी आठ शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही और वाहन में क्षमता से अधिक सामान भरा होना प्रतीत होता है।

जिला मजिस्ट्रेट विनोद गोस्वामी ने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर व्यक्त की गई संवेदना और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करेगी।" 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान करेगी।

धामी ने कहा, "राज्य सरकार मृतकों के परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं। दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad