Advertisement

गाजा के अस्पताल में इज़राइली हमला, 3 पत्रकार समेत 15 लोगों की मौत

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार को दक्षिणी गाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल नासिर की...
गाजा के अस्पताल में इज़राइली हमला, 3 पत्रकार समेत 15 लोगों की मौत

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार को दक्षिणी गाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल नासिर की चौथी मंज़िल पर इज़राइल द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पत्रकार भी शामिल हैं। इनमें एक पत्रकार अल जज़ीरा और दूसरा रॉयटर्स से जुड़ा हुआ था।

मंत्रालय के अनुसार यह हमला तथाकथित “डबल-टैप अटैक” था, जिसमें पहले मिसाइल दागी गई और फिर कुछ ही क्षण बाद जब राहत दल मौके पर पहुँचे, तो दूसरी मिसाइल से चौथी मंज़िल को निशाना बनाया गया। मंत्रालय का कहना है कि इसी वजह से मौतों की संख्या बढ़ गई।

इज़राइली सेना ने इस हमले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालाँकि, गाज़ा में जारी सैन्य अभियान के दौरान पहले भी कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को निशाना बनाया गया है। इज़राइल का कहना है कि हमलों में उसने उन आतंकियों को निशाना बनाया जो अस्पतालों के भीतर से हमले की योजना बना रहे थे या संचालित कर रहे थे।

दक्षिणी गाज़ा के खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल पर संघर्ष की शुरुआत से ही लगातार दबाव रहा है। 22 महीने से अधिक चले इस युद्ध में अस्पताल बार-बार छापों और बमबारी का शिकार हुआ है। दवाओं, उपकरणों और चिकित्सा कर्मियों की गंभीर कमी के बावजूद यह अस्पताल हज़ारों घायल और बीमार लोगों के लिए एकमात्र सहारा बना हुआ है।

गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने याद दिलाया कि इसी वर्ष जून में नासिर अस्पताल पर एक हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी और दस घायल हुए थे। उस समय इज़राइली सेना ने दावा किया था कि उसने अस्पताल के भीतर बने हमास के “कमांड और कंट्रोल सेंटर” को निशाना बनाया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार, रविवार तक इस संघर्ष में गाज़ा में कम से कम 62,686 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय अपने आँकड़ों में लड़ाकों और आम नागरिकों के बीच अंतर नहीं करता, लेकिन उसका अनुमान है कि मृतकों में लगभग आधे महिलाएँ और बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र और स्वतंत्र विशेषज्ञ इन आँकड़ों को अब तक की सबसे विश्वसनीय जानकारी मानते हैं, जबकि इज़राइल लगातार इन्हें खारिज करता रहा है और उसने अपने स्वयं के आँकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं।

गाज़ा पर हो रहे इन लगातार हमलों ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह चरमराया दिया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को भी और गहरा कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad