Advertisement

आइएस आतंकियों ने 21 के सर कलम किये

लीबिया में इस्लामिक स्टेट (आइएस) समूह के आतंकियों ने 21 ईसाईयों का सर कलम कर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद मिस्र ने आतंवादियों के ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है। मारे गये लोगों का ताल्लुक कोप्टिक ईसाई समुदाय से है। कुछ दिन पहले इनको बंधक बना लिया गया था।
आइएस आतंकियों ने 21 के सर कलम किये

इन हत्याओं से यह आशंका पैदा हो गई है कि सीरिया और इराक के लगभग एक तिहाई हिस्से पर कब्जा रखने वाले इस्लामिक आतंकी समूह ने इटली के दक्षिणतम छोर से 500 मील से भी कम दूरी पर एक प्रत्यक्ष सहयोगी संगठन स्थापित कर लिया है।

वीडियो में दिखने वाले आतंकियों में से एक आतंकी सीधे इस आशंका की ओर इशारा करते हुए कहता है कि अब समूह की रोम फतह करने की योजना है।

पांच मिनट के इस भयावह वीडियो में दिखाया गया है कि लीबिया की राजधानी त्रिापोली के पास एक समुद्री तट पर संतरी रंग के जंपसूट पहने बंधकों के हाथ बंधे हुए हैं और काले नकाब पहने आतंकी उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। 

वीडियो के एक अंश के अंत में एक आतंकी कहता है, जिस समुद्र में तुमने शेख ओसामा बिन लादेन को दफना दिया था, अल्लाह कसम, उसी समुद्र के पानी को तुम्हारे खून से रंग देंगे।

मिस्र के राष्टपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की तरफ से किये गये इस जघन्य हत्याकांड के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

राष्टपति ने टेलीविजन पर दिए गए भाषण में कहा, मिस्र आतंकवाद को हराने में सक्षम है। वह आतंकवादियों पर अपनी सुरक्षा और मानवता की रक्षा के सख़्त कार्रवाई करेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad