Advertisement

अमेरिका में 42 फीसदी बढ़ेगी भारतीय पर्यटकों की संख्‍या

भारतीय पर्यटकों में अमेरिका का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहां इस साल भारतीय पर्यटकों की संख्‍या 42 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। पिछले साल के मुकाबले करीब चार लाख ज्‍यादा भारतीय अमेरिका की सैर करेंगे।
अमेरिका में 42 फीसदी बढ़ेगी भारतीय पर्यटकों की संख्‍या

व‍ाशिंगटन। अमेरिकी वाणिज्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में एक रात से अधिक ठहरने वाले अंतरराष्टीय पर्यटकों की संख्या इस साल बढ़कर 7.76 करोड़ हो जाएगी जो पिछले साल के मुकाबले 3.6 फीसदी अधिक है। अमेरिका में सबसे ज्‍यादा चीन के पर्यटकों की संख्‍या बढ़ने का अनुमान है। चीनी यात्रियों की संख्‍या 163 फीसदी बढ़ेगी, जिसके बाद कोलंबिया (54 फीसदी) और भारत (42 फीसदी) का स्‍थान होगा। 

वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिजकर एक समारोह में उक्त रपट को जारी करते हुए कहा कि अमेरिका विश्‍व का प्रमुख पर्यटन गंतव्य बना हुआ है और 2020 तक यहां आने वाले यात्रिायों की संख्या बढ़ती रहेगी। प्रिजकर ने कहा, हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक अमेरिका को देखें और हम उनका स्वागत करते हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा है इसलिए पर्यटन को बढ़ावा देना आवश्यक है। अमेरिका में में पर्यटकों ने पिछले साल यात्रा व सेवाओं पर रिकार्ड 221 अरब डालर खर्च किए जिससे अमेरिका में कुल 11 लाख लोगों को रोजगार मिला है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad