Advertisement

ट्रंप ने 12 देशों को की नौकरियों की आउटसोर्सिंग : हिलेरी

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 12 देशों को नौकरियों की आउटसोर्सिंग की। उन्होंने कहा कि यदि वह निर्वाचित होती हैं तो वह उन कंपनियों पर कर लगाएंगी जिन्होंने विदेशों को नौकरियों की आउटसोर्सिंग की है।
ट्रंप ने 12 देशों को की नौकरियों की आउटसोर्सिंग : हिलेरी

हिलेरी ने कहा, मैं इस बात से निराश हूं कि अमेरिकी कंपनियां विदेशों में नौकरियां भेज रही हैं। यदि वे नौकरियां अमेरिका के बाहर भेजना चाहती हैं तो उन्हें कर चुकाना होगा, लेकिन ट्रंप इसे अलग तरह से देखते हैं। असल में, उन्होंने 12 देशों को नौकरियों की आउटसोर्सिंग की। उन्होंने पेनसिल्वानिया राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, यह (ट्रंप) ऐसा व्यक्ति है जिसने कोई कर नहीं चुकाया। हिलेरी ने कहा, ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें जुआ के व्यवसाय में एक अरब डॉलर का नुकसान हुआ। जुए के व्यवसाय में और कौन व्यक्ति नुकसान का सामना करता है, सिवाय ट्रंप के।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जो भी कुछ गलत है, ट्रंप उसका पोस्टर ब्वॉय हैं जिसे दुरुस्त किए जाने की आवश्यकता है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad