Advertisement

अमेरिका में वोटरों के लिए अर्थव्यस्था-नस्लीय असामानता है महत्वपूर्ण मुद्दा

अमेरिका में आर्थिक समस्या तथा नस्लीय असामनता मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मद्दे हैं, जबकि सिर्फ एक...
अमेरिका में वोटरों के लिए अर्थव्यस्था-नस्लीय असामानता है महत्वपूर्ण मुद्दा

अमेरिका में आर्थिक समस्या तथा नस्लीय असामनता मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मद्दे हैं, जबकि सिर्फ एक तिहाई मतदाताओं ने कोविड-19 को महत्वपूर्ण मुद्दा माना ।

सीएनएन न्यूज चैनल द्वारा कराये गये सर्वे में 34 प्रतिशत मतदाताओं ने अर्थव्यवस्था को अहम मुद्दा माना। वहीं 21 प्रतिशत ने नस्लीय असामनता को मुख्य मुद्दा करार दिया, जबकि महज 18 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के अहम मुद्दा बताया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित है और संक्रमण तथा इसके कारण होने वाली मौतों के मामले दुनियाभर में पहले नंबर पर है। वहीं 11 फीसदी मतदाताओं ने अपराध, सुरक्षा के साथ-साथ हेल्थ केयर पॉलिसी को मुख्य मुद्दा करार दिया।

यह आंकड़े 115 जगहों पर 7,774 मतदाताओं के बीच कराये गये सर्वे के साथ-साथ 4,919 वोटरों से फोन के जरिये उनकी राय लेकर तैयार किये गये हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad