ईरान से जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं तब तक ईरान परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि ईरान के अस्थिर राष्ट्र होने के दिन खत्म होने वाले हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि ईरान द्वारा मिसाइल हमले में एक भी अमेरिकी की मौत नहीं हुई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ईरान का अब पतन हो रहा है, जो दुनिया के लिए बेहद अच्छा है। ईरान को परमाणु हथियार बनाने की महत्वाकांक्षा छोड़नी ही होगी। ईरान को आतंकवाद का समर्थन छोड़ना होगा। हम ईरान के साथ ऐसा समझौता करने की कोशिश करेंगे जिससे दुनिया को शांति की ओर बढ़ाया जा सके।
एक बेहतर देश हो सकता है ईरान- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान एक बेहतर देश हो सकता है। शांति और स्थिरता मध्य-पूर्व में तब तक स्थापित नहीं हो सकती है, जब तक ईरान में हिंसा जारी रहेगी। विश्व को एकजुट होकर ईरान के खिलाफ यह संदेश जारी करना होगा कि ईरान की ओर से चलाए जा रहे टेरर कैंपेन को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
‘पूरे विश्व में सिविल वॉर की स्थिति पैदा कर रहा था सुलेमानी’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मध्य-पूर्व में नाटो की भूमिका को बढ़ाने की जरूरत है। जनरल कासिम सुलेमानी पूरे विश्व में सिविल वॉर की स्थिति पैदा कर रहा था। उसके इस प्रयास में हमारे हजारों सैनिक मारे गए हैं। ईरान हमारी सहायता करने के बजाय अमेरिका के मौत की मांग कर रहा था। ईरान आतंक के रास्ते पर आगे बढ़ा और न्यूक्लियर डील के जरिए पूरे इलाके को नर्क बनाने की कोशिश कर रहा है।'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के खिलाफ चीन, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन को अमेरिका का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी अमेरिका के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा था। उन्होंने कहा कि हमने बगदादी को भी मार दिया था।
आतंकवादी था जनरल कासिम सुलेमानी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी आतंकवादी था। उसने अमेरिकी नागरिकों की हत्या की थी। ईरान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथ देना चाहिए, लेकिन वह आतंकवाद का प्रयोजक बन गया है। डोनाल्ट ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने आईएसआईएस के 10 हजार आतंकियों को ढेर कर चुका है।'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के ऊपर और भी कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। पेट्रोलियम और ईंधन पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पर्याप्त ऑयर और नेचुरल गैस है। अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है। हमें मध्य-पूर्व से तेल लेने की जरूरत नहीं है।
अमेरिकी मिसाइलों का निशाना बेहद सटीक
अर्थव्यवस्था और सेना का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बल का प्रयोग नहीं करना चाहते अमेरिका के पास अर्थव्यवस्था और सेना अलग स्थिति में है, जो सबसे बेहतर है। हमारे पास बड़ी ताकतवर मिसाइलें हैं जिनका निशाना बेहद सटीक है।
अमेरिकी एयर स्ट्राइक में हुई सुलेमानी की मौत
दअरसल 3 जनवरी को अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया। इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच जारी दुश्मनी और बढ़ गई थी। खुलकर दोनों देश अब एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं।
वहीं, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने बुधवार को कहा कि उसने मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई में इराक में अमेरिकी एयरबेस ऐन-अल-असद पर मिसाइल हमला किया। सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइलें सामरिक एयरबेस पर दागी गईं जिसकी पुष्टि व्हाइट हाउस और पेंटागन ने भी की।